- Advertisement -
कांगड़ा। धर्मशाला- होशियारपुर राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे हुआ है। रानीताल से एक किलोमीटर दूर नाग मंदिर के पास हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। आज सुबह साढ़े सात बजे एक वैन और कार की यहां पर जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में वैन चालक की मौत हो गई तथा वैन में सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान सनी भारद्वाज (33) पुत्र हरबंस लाल गांव दरकाटा के रूप में हुई है। सनी रोज की तरह अपनी वैन में दूध की सप्लाई ले कर जा रहा था कि नाग मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी वैन के ड्राइवर को वैन के दरवाजा काट कर निकालना पड़ा। गंभीर हालत में उसे टांडा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -