-
Advertisement
हिमाचल: ड्रोन से धर्मशाला के साई स्टेडियम से 20 मिनट में टांडा पहुंचाई दवाईयां
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित साई स्टेडियम में मंगलवार को ड्रोन मेले (Drone Fair) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandeya) ने किया। इस दौरान साई स्टेडियम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए ड्रोन से बांध कर दवाइयां भेजी गईं। यह दवाईयां मात्र 20 मिनट में टांडा पहुंचाई गईं। स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी का यह ट्रायल सफल रहा। बता दें कि धर्मशाला से टांडा (Tanda) पहुंचने के लिए निजी गाड़ी से 45 मिनट और बस से करीब डेढ़ घंटा लगता है। जल्द ही अब स्काई कंपनी के साथ करार किया जाना है। जरूरत पड़ने पर यह कंपनी ड्रोन से दुर्गम क्षेत्रों में दवाएं सैंपल और खून आदि को पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ड्रोन से होगी दवाइयों और सैंपल की ट्रांसपोर्टेशन, सफल रहा ट्रायल
सफल ट्रायल के बाद अन्य उत्पादों और जरूरी सामान को चिह्नित स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं जरूरत के समय यह कारगर भी साबित होगा। मंगलवार को हुए ट्रायल का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मार्कंडेय और मुख्य सचिव राम सुभग सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान कई कंपनियों ने भी अपने ड्रोन की उड़ान का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि राज्य में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे, ताकि युवा पीढ़ी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सके। अन्य जगहों पर भी ड्रोन मेले आयोजित किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group