-
Advertisement
नशे के तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई, एक किलो चूरा पोस्त-नशीली दवाइयां पकड़ीं
पांवटा साहिब। नशे के कारोबारियों पर पुलिस (Police) ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक किलो चूरा पोस्त (Sawdust Poppy) और नशीली दवाइयां (Drugs) पकड़ी है। पहले मामले में पातलियों के समीप ढाबे से पांवटा पुलिस ने 1.200 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब थाना पुलिस टीम ने बातापुल के समीप नाका लगाया था। इस दौरान सूचना मिली कि एक ढाबे में चूरा पोस्त खरीदने व बेचने का धंधा करता है। इस पर पुलिस टीम ने ढाबे की तलाशी ली तो एक कोने में लकड़ी के तख्तपोश के नीचे पांच प्लास्टिक लिफाफे नजर आए। जांच करने पर कुल 1.200 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। डीएसपी (DSP) पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर जा रहे थे दो युवक, छानबीन की तो पुलिस के उड़ गए होश-देखें वीडियो
पांवटा साहिब में नशीली दवाओं सहित बाइक सवार गिरफ्तार
उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा के साथ लगते पांवटा साहिब (Ponta Sahib) में नशे की तस्करी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अब इसी कड़ी में पुलिस ने यमुनानगर-पांवटा साहिब सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को नशीली दवाओं सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। दरअसल नाकाबंदी के दौरान पुलिस जांच दल ने एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख घबरा गया। इसी बीच जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो नशीली दवाएं बरामद हुई। पूछने पर युवक संबंधित दवाओं को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…