-
Advertisement
हिमाचल के इन शहरों से हटेंगे Dumper, घर-घर से इकट्ठा होगा कूड़ा- CCTV से निगरानी
चंबा। हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद चंबा, डलहौजी व नगर पंचायत चुवाड़ी में सभी डंपर (Dumper) निर्धारित समय अवधि के दौरान हटा दिए जाएंगे,ताकि शत-प्रतिशत घर-घर से कूड़ा (Garbage) एकत्रीकरण को सुनिश्चित बनाया जाएगा। इन क्षेत्रों के दायरे में अवैध रूप से कचरा फेंकने वालों पर कड़ी निगरानी के लिए चिन्हित हॉटस्पॉट में सीसीटीवी कैमरे (CCTV) भी जल्द लगाए जाएंगे। ये चर्चा आज डीसी चंबा डीसी राणा ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पर्यावरण योजना के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए । इस कमेटी में नगरप रिषद चंबा, डलहौजी व नगर पंचायत चुवाड़ी के कार्यकारी अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एकत्र किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से उचित निस्तारण सुनिश्चित बनाएंगे ।
यह भी पढ़ें: Himachal : सुंदरनगर में शुरू हुआ ई-रिक्शा, किराया भी कम और बढ़ते प्रदूषण से भी मिलेगी निजात
डीसी (DC Chamba) ने कहा कि कृषि व बागवानी से उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों से खाद व चारा तैयार करने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारी लोगों को प्रशिक्षित करें । वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ रमेश कुमार नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र व कार्यालयों में ई वेस्ट इन्वेंटरी भी बनाए और ई कचरे के निस्तारण के लिए नगर परिषद और नगर पंचायत से समन्वय स्थापित करें और लोगों को जागरूक करने की कार्य योजना पर भी अमल करें। खजियार झील (Khajjiar lake) के जल निकासी सिस्टम को और अधिक प्रभावी तौर पर बनाने के लिए वन व वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई । वर्चुअल बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा ठोस व तरल कचरा प्रबंधन से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group