-
Advertisement
कोरोना काल में लोगों का हेल्थ पर खर्च हुआ ज्यादा,बैंक में घरेलू बचत घटी
कोरोना काल में लोगों का (Spent More On Health) हेल्थ पर खर्च ज्यादा होने के चलते (Household Savings Decreased) बैंकों में घरेलू बचत घट गई है। अप्रैल 2021 के अंत में इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)की मासिक पत्रिका में अधिकारियों के एक लेख में बताया गया है कि एक परिवार की कुल संपत्ति में बैंक जमा की हिस्सेदारी करीब 55 फीसदी होती है,मासिक आधार पर अप्रैल 2021 के अंत में इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट आई,जबकि अप्रैल 2020 में इसमें 1.1फीसदी की बढोतरी हुई थी।
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस-आरसी को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, बढ़ाई वैलिडिटी-एक क्लिक पर जाने
इसी में बताया गया है कि बैंक कर्ज (Bank Loan)की तुलना में बैंक जमा में गिरावट की दर भी अधिक रही है। इस बार बैंकों में जमा की जाने वाली घरेलू बचत घटी है। यह पहली लहर के दौरान देखी गई बचत में बढ़ोतरी के उलट है। इसमें कहा गया है, लोगों के पास नकदी भी अप्रैल 2021 में कम हुई है, जबकि एक वर्ष पहले इसी माह में इसमें 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसका मतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण इलाज पर लोगों का काफी पैसा खर्च हुआ। आरबीआई के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार परिवार की (Financial Savings) वित्तीय बचत 2020-21 की तीसरी तिमाही में घटकर 8.2 फीसदी पर आ गई जो इससे पिछली दो तिमाहियों में क्रमश: 21 फीसदी और 10.4 फीसदी थी।