- Advertisement -
आरबीआई ने लगातार छठी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर और महंगाई की हालत को देखते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा की। यानी रेपो रेट और और रिवर्स रेपो रेट की दरों में कोई चेंज नहीं आया है। रेपो रेट पहले की तरह 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है। मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट भी 4.25 फीसदी पर है। यानी की आपकी ईएमआई या लोन की ब्याज (EMI-Loan Rates)दरें पहले जितनी ही रहेगी इसमें नई राहत नहीं दी गई है।
Media interaction on RBI’s Monetary Policy by Shri Shaktikanta Das, Governor, Reserve Bank of India https://t.co/9XtIPQHS5q
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 4, 2021
वैक्सिनेशन से इकोनॉमी में स्थिरता आएगी
शक्तिकांत दास ने कहा कि वैक्सिनेशन से इकोनॉमी स्थिरता में मदद मिलेगी। ग्लोबल ट्रेंड सुधरने से एक्सपोर्ट बढ़ेगा। कमजोर डिमांड से प्राइस प्रेशर का दबाव है। महंगे क्रूड और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में उछाल से प्राइस प्रेशर की स्थिति बनी है। ऐसे माहौल में हर तरह से पॉलिसी सपोर्ट जरूरी है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए अलग से 15000 करोड़ की घोषणा की गई है। रिजर्व बैंक ने कहा कि उसका फॉरन रिजर्व 600 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।
- Advertisement -