-
Advertisement
नवरात्र में व्रत रखने वाले कमजोरी से बचने के लिए खाएं ये चीजें, बढ़ेगी इम्यूनिटी
अगर आप नवरात्र (Navratri) में नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं, तो आपको आस्था और भक्ति के साथ-साथ अपनी हेल्थ (Health) का भी ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में कुछ लोगों को शरीर में कमजोरी महसूस होने लग जाती है। कोरोना (Corona) के खतरे के दौरान इम्यूनिटी बनाए रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें व्रत के दौरान जरूर खाना चाहिए। इन्हें खाने से शरीर में कमजोरी नहीं आती है।
यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र 2022: आज से चैत्र नवरात्र शुरू, राशि के अनुसार लगाएं मां दुर्गा को भोगए पलट जाएगी किस्मत!
पपीता
गर्मियों में पपीता (Papaya) खाने से पेट में ठंडक रहती है, इसलिए आपको नवरात्र व्रत में भी पपीता जरूर खाना चाहिए। इसे खाने से आपको कमजोरी नहीं होती है। आपका पेट रखने के साथ पपीता खाने से फूड पॉयजनिंग (Food Poisoning) का खतरा भी दूर होगा। पपीते में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है।
संतरा
आपको अगर पपीता पसंद नहीं है, तो आप संतरा (Orenge) भी खा सकते हैं। संतरा खाने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है, क्योंकि यह विटामिन-सी से भरपूर होता है। इसके साथ ही इसे खाने से भूख भी कंट्रोल रहती है।
दूध
दूध (Milk) को कम्पलीट फूड माना जाता है। आप अगर दूध पीते हैं, तो आपको कमजोरी हो जाती है। दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी-2) युक्त होता है।
आलू
आलू (Potato) को फ्राई करके खाने की बजाय आलू को उबालकर खाएं। इससे आपको कमजोरी नहीं आएगी। आलू में कार्बोहाईड्रेड्स, प्रोटीन, बीटा कैरोटीन (Beta Carotene) जैसे पोषक तत्व होते हैं।
टमाटर
आप अगर चाहते हैं कि व्रत के दौरान आपकी स्किन डल न हो जाए, तो स्किन पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए डाइट में टमाटर (Tomato) जरूर शामिल करें। टमाटर खाने से भूख भी कंट्रोल रहती है।