-
Advertisement
हिमाचल में खुल सकते हैं स्कूल, जाने क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
मनाली। हिमाचल में चार सितंबर के बाद स्कूल (School) खोले जा सकते हैं। जी हां, यह हम नहीं बल्कि शिक्षा मंत्री ने कहा है। कुल्लू जिला के मनाली सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कहा है कि अगर कोरोना से हालात बेहतर हुए तो चार सितंबर के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। इसके लिए चार सितंबर को रिव्यू बैठक (Review Meeting) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चर्चा की जाएगी। वहीं कोरोना पर उन्होंने कहा कि अभी तक 18 साल से कम आयु के युवाओं व बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, जबकि 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना (Corona) की पहली डोज के साथ दूसरी डोज लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर बढ़ रहा है। हम जल्द ही शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें:अब स्कूल खोल दो सरकार, अभिभावक भी है तैयार- स्कूल एसोसिएशन की गुहार
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस द्वारा पुस्तक घोटाले पर लगाए गए आरोप पर कहा कि कांग्रेस हताश और निराश हो चुकी है। घोटाला करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। बीजेपी सरकार (BJP Govt) में जितनी पारदर्शिता की जा रही है उतनी पारदर्शिता कांग्रेस सरकार में नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पहली बार चार राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया गया और 863 लोगों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया जो अपने आप में एक रिकार्ड है। वहीं, 12 सदस्यों की कमेटी के द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जांच की गई। उन्होंने कहा कि मनाली (Manali) विधानसभा क्षेत्र का पिछले 14 सालों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और बिना भेदभाव के पूरे क्षेत्र का विकास किया है। सभी बड़ी परियोजनाएं बीजेपी सरकार की देन है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शनिवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के हर एक पंचायत को कुछ ना कुछ उपहार दिया है। मंत्री ने मनाली को 100 करोड़ की सौगात देने पर सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम मनाली, नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर और उपाध्यक्ष मनोज के साथ मनाली शहर के पास स्थित वन विभाग की जमीन पर पार्किंग स्थल निर्माण के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए। उन्होंने मनाली.लेह मार्ग पर ब्यास नदी पर बने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नए पुल के दोनों छोरों को खुला व सुंदर करने के लिए भी निर्देश दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…