-
Advertisement
कब होगा धर्मशाला नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव- जानिए
धर्मशाला। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला (Nagar Nigam Election) के निर्वाचित पार्षदों को 13 अप्रैल को मिनी सचिवालय धर्मशाला के कैबिनेट (Cabinet) हाल में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शपथ के तुरंत बाद मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का चुनाव होगा। बता दें कि सात अप्रैल को धर्मशाला सहित पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगम के चुनाव हुए हैं। इन चुनाव में पालमपुर और सोलन (Solan) में कांग्रेस (Congress) ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। वहीं, मंडी (Mandi) में बीजेपी (BJP) ने परचम लहराया है। धर्मशाला में हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है, लेकिन बहुमत से एक सीट दूर है। धर्मशाला नगर निगम के 17 वार्डों में 8 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। पांच में कांग्रेस ने जीत हासिल की है और चार पर निर्दलीय जीतकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला की सियासत में यह कैसी हलचल, जयराम के दरबार में हाजिरी बनी चर्चा
धर्मशाला नगर निगम में बहुमत के लिए 9 सीट जरूरी हैं। वहीं, बीजेपी ने एक निर्दलीय का समर्थन का दावा किया है। ऐसे में बीजेपी के पास 9 पार्षद हो गए हैं। बीजेपी के धर्मशाला नगर निगम में काबिज होने की बाधाएं लगभग दूर हो गई हैं। अब सिर्फ मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव शेष रह गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group