-
Advertisement
हिमाचल: बिजली ठीक करते कर्मचारी को लगा करंट, अस्पताल में तोड़ा दम
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में बिजली कर्मचारी (Electricity Board Employees) की करंट लगने से मौत हो गई है। मामला सोलन जिला के पुलिस थाना मानपुरा के तहत गांव खेड़ा से सामने आया है। यहां बिजली विभाग का कर्मचारी बिजली लाइन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान सैफ अली पुत्र बाशी निवासी चंबा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सैर को निकली महिला का एक दिन बाद खड्ड में मिला शव, मामला दर्ज
सैफ अली खेड़ा सेक्शन में हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र में बिजली चले जाने के बाद उसे ठीक करने आया था। इसी दौरान अचानक से उसे करंट (Electricity Shock) लग गया और बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सैफ अली को निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई (PGI) रैफर कर दिया गया। लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही थाना मानपुरा की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में मौत के असल कारणों का पता चलेगा। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…