-
Advertisement
हिमाचल में महंगी हुई बिजली, 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़े दाम, कल से होंगे लागू
हिमाचल प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। मार्च माह के अंतिम दिन प्रदेश के 23 लाख उपभोक्ताओं को बिजली का करंट लगा है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग( State Electricity Regulatory Commission) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी हैं। जिस के तहत बिजली दरों में 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ी हुई दरें कल यानी पहली अप्रैल से लागू होगी।
125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी। कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड के हिसाब से 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी। विद्युत विनियामक आयोग ने स्पष्ट किया है कि वाटर सेस का बोझ प्रदेश के उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। प्रदेश में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है और 125 यूनिट से ऊपर ही नया शुल्क शुरू होगा। इससे पहले 0 से 125 यूनिट को काउंट किया जाता है, जिसे अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हटा दिया जाएगा। जाहिर है बिजली बोर्ड ने विद्युत नियामक आयोग से 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन इसके जवाब में अब आयोग ने 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने का फैसला किया है।
सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी
साथ ही घरेलू व कृषि क्षेत्र में बिजली की दरों में सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी। राज्य में 125 यूनिट तक मुफ्त मिलने वाली बिजली पहले की तरह मुफ्त मिलती रहेगी। इससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को बिजली बिल का भुगतान पहले के मुकाबले ज्यादा करना पड़ेगा।
चार्जिंग स्टेशन को सस्ती बिजली मिलेगी
बिजली वाहनों के चार्जिंग स्टेशन को सस्ती बिजली मिलेगी। उन्हें 22 पैसे की बजाय 12 पैसे की प्रति यूनिट की दर से बढोतरी को वहन करना होगा। बिजली वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने पर बिजली सस्ती मिलेगी। सामान्य घरेलू उपयोगिता के मुकाबले भी इन्हें बिजली की दर 10 पैसे प्रति यूनिट कम अदा करनी होगी। राज्य में सरकार बिजली संचालित वाहनों को प्राथमिकता दे रही है, इसलिए बिजली संचालित वाहनों को चार्ज करने के लिए सस्ती बिजली मिलेगी।
यह भी पढ़े:पर्यटकों व जनता के लिए 23 अप्रैल से खुलेगा 173 वर्ष पुराना राष्ट्रपति निवास
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group