-
Advertisement
Video: बीच सड़क में अचानक आ धमका हाथी, रोक दी गाड़ी; परिवार की अटकी सांसे
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक हाथी (Elephant) का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप भी हैरान होने वाले हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार कार में कहीं जा रहा था कि अचानक झाड़ियों से एक विशाल हाथी सड़क के बीचोंबीच आ धमका। जब चालक गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा तो हाथी ने अपनी सूंड से कार (Car) को रोक दिया। सांसे अटकाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है।
सूझबूझ से टली बड़ी मुसीबत
ये वीडियो (Video) श्रीलंका के याला नेशलन पार्क का बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हाथी खाने के लिए कार को रोक देता है और खुद ही कार के अंदर खाना ढूंढने लगता है। कार सवार ड्राइवर (Car Driver) गियर बदलकर गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश भी करता है, लेकिन हाथी सूंड को खिड़की के अंदर डालकर गाड़ी रोक देता है और गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाती। इसके बाद बच्चे के साथ पीछे की सीट पर बैठी एक महिला एक डिब्बे में रखी ‘फ्रेंच फ्राइज’ को खिड़की से बाहर फेंक देती है और हाथी वापस सूंड निकाल लेता है। कुछ ही सेकेंड में ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगाता है और आगे निकल जाता है। इस तरह यात्री सूझबूझ से एक बड़ी मुसीबत से छुटकारा पाते हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो को देखकर लोग कई मजेदार कमेंट (Funny Comments) कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘गेट पर डिलीवरी’। वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘उन्हें तुरंत खाना उसे दे देना चाहिए था।’ एक यूजर ने लिखा- ‘हाथी भारतीय भोजन खाने के लिए तरस रहा था।’ एक यूजर ने लिखा, ‘शांत हो जाइए, ये हाथी की लूट है।’ एक ने लिखा, ‘अगली बार पहले ही हाथी को फ्राइस दे देना।’ एक शख्स ने लिखा, ‘क्या सोचा कि तुम बिना टैक्स दिए ड्राइव कर लोगे।’ अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।