-
Advertisement
Elon Musk: मंगल ग्रह पर शिफ्ट होंगे 10 लाख लोग, जानिए एलन मस्क का पूरा प्लान
Elon Musk: नेशनल डेस्क। दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वह हर दफा अपनी सबसे अलग-हटके सोच को लेकर जाने जाते हैं। वहीं, अब इस बार अरबपति मस्क ने ऐलान किया है कि वह धरती (Earth) के बाहर मंगल ग्रह (Mars Planet) पर 10 लाख लोगों को शिफ्ट करेंगे। इसको लेकर मस्क योजना भी बना रहे हैं। एलन मस्क ने एक्स डॉट कॉम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम 10 लाख लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए एक गेम प्लान तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, स्टारशिप अब तक बना सबसे बड़ा रॉकेट है, जो हमें मंगल ग्रह तक ले जाएगा।’
मस्क ने यूजर को दिया जवाब
मस्क का कहना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब मंगल ग्रह की यात्रा देश में केवल एक उड़ान की भांति होगी। दरअसल, ये जवाब एक इंटरनेट यूजर (Internet User) के लाल ग्रह पर जाने के लिए सटारशिप लांच करने के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने दिया। एलन मस्क ने कहा कि स्टारशिप को 5 साल से कम समय में चंद्रमा पर पहुंचने में सक्षम होना चाहिए। मंगल ग्रह पर जाने के लिए अभी बहुत काम बाकी है लेकिन स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष यात्रियों को आधी सदी से भी अधिक समय में पृथ्वी से सबसे दूर ले जाएगा। मंगल ग्रह पर रहने के लिए बहुत काम करना होगा।
Starship is the largest rocket ever built and it’ll take us to Mars. pic.twitter.com/0Vixo02kfm
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) February 11, 2024
अगले 8 सालों में क्या होगा?
मंगल के अलावा, मस्क ने जनवरी में कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि स्पेसएक्स अगले 8 सालों के अंदर लोगों को चंद्रमा (Moon) पर भेजेगा। मस्क ने कहा, “अब से आठ साल बाद चीजें कैसी होंगी। मुझे लगता है कि हम मंगल ग्रह पर उतर चुके होंगे और मुझे लगता है कि हमने लोगों को चंद्रमा पर भेज दिया होगा।’ उन्होंने कहा कि हमारा चंद्रमा पर एक मानवीय बसावट वाला स्थायी बेस होना चाहिए और वहीं से लोगों को मंगल ग्रह पर भेजा जाना चाहिए।