-
Advertisement
Corona संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद Japan में आपातकाल घोषित; राहत पैकेज का भी ऐलान
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इस बीच जापान (Japan) के पीएम शिंज़ो आबे ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए देश में आपातकाल (Emergency) घोषित करने के साथ-साथ 75,058 अरब रूपए के विशेष आर्थिक पैकेज (जापान के इकोनॉमिक आउटपुट का 20%) की घोषणा की है। ये इमरजेंसी पूरे देश में नहीं बल्कि कुछ प्रांतों में लागू होगी, जहां पर कोरोना वायरस के सर्वोधिक केस आए हैं। बता दें कि राजधानी टोक्यो में पिछले हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने (1200 से अधिक) हुए हैं जबकि देशभर में तकरीबन 4000 मामले हैं।
यह भी पढ़ें: देश में धीमी हुई Coronavirus की रफ़्तार : 12 घंटे में 140 नए मामले आए सामने
आबे ने मंगलवार को कहा था कि ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। आपातकाल लगने के बाद देश अब अप्रत्याशित अलर्ट जारी कर दिया गया है। जापान के अधिकांश प्रांतों में मंगलवार से आपातकाल लागू हो गया है। ये इमरजेंसी 6 मई तक लागू रहेगी और उसके बाद हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।इमरजेंसी के दौरान राजधानी टोक्यो के अलावा कंगावा, चीबा, साइतामा, फुकोउका, ह्योगो और ओसाका के लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि जापान के पीएम कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और सांसदों के भारी दबाव में थे। उनका कहना था कि सरकार जल्द कार्रवाई करे नहीं तो देर हो जाएगी। पिछले तीन सप्ताह से सरकार यह फैसला लेने से हिचक रही थी। उसे डर सता रहा था कि अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। हालांकि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आबे को आपातकाल लगाना पड़ा है।