-
Advertisement
EPF खाते की ब्याज दर में बढ़ोतरी, अगस्त से आने लगेगा पैसा
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पहले यह ब्याज दर 8.10% थीं, जो अब 8.15% हो गई है। बढ़ी हुई ब्याज दर की घोषणा सोमवार को एक परिपत्र के माध्यम से की गई। अगस्त तक ईपीएफओ सदस्यों के खाते में ब्याज का पैसा आने लगेगा।
7 करोड़ सदस्यों को होगा फायदा
ईपीएफ खाते में ब्याज का राशि आने में इस बार पिछले साल की तरह इसमें देरी नहीं होगी। सात करोड़ ईपीएफओ सदस्यों का इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ब्याज की जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा। आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चार तरीकों से कर सकते हैं। पहला, उमंग ऐप का उपयोग करके। दूसरा, ईपीएफ मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर जाकर। तीसरा, मिस्ड कॉल देकर और चौथा एसएमएस भेजकर। आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें और चंद सेकेंड बाद ही आपके मोबाइल पर ईपीएफ खाते का बैलेंस आ जाएगा।
यह भी पढ़े:महंगाई के बीच देश के सबसे बड़े बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, कमर तोड़ेगी EMI
कमाई का 12% रहता है योगदान
कर्मचारी भविष्य निधि वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य योगदान है। नियोक्ता भी ईपीएफ खाते में बराबर योगदान करने के लिए बाध्य है। मासिक आधार पर एक कर्मचारी अपनी कमाई का 12% अपने ईपीएफ खाते में योगदान देता है। कर्मचारी का पूरा योगदान ईपीएफ खाते में डाला जाता है। नियोक्ता के मामले में ईपीएफ खाते में केवल 3.67 फीसदी जमा किया जाता है। शेष 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है।