वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 को लेकर पूर्व सैनिकों ने बनाई रणनीति, 3 अप्रैल को ऊना में करेंगे प्रदर्शन

वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 को लेकर पूर्व सैनिकों ने बनाई रणनीति, 3 अप्रैल को ऊना में करेंगे प्रदर्शन

- Advertisement -

ऊना। वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 मामले को लेकर चल रहे आंदोलन को पूर्व सैनिकों द्वारा और धार दी जाएगी। शनिवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पहुंचे पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 आंदोलन के लिए रणनीति बनाई। इस मौके पर पूर्व सैनिक संघर्ष संगठन के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति चंद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे पूर्व सैनिकों के संघर्ष में करीब 2000 हिमाचली पूर्व सैनिक पहुंचे थे। इस मामले में आगे भी आंदोलन जारी रखा जाएगा और हिमाचल प्रदेश से वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी।


बात नहीं बनी तो रामलीला मैदान में करेंगे बड़ा आंदोलन

कैप्टन शक्ति चंद ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन मुद्दे को लेकर जो विसंगतियां पैदा की गई है वह सेना के अफसरों द्वारा ही की गई है जबकि सरकार इस मामले पर आंखें मूंदकर बैठी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी सैन्य ऑपरेशन में सामान्य सिपाही और एक अधिकारी की टांग कट जाए तो सैनिक की टांग को मिट्टी की और अफसर की टांग को सोने की टांग के बराबर तोला जाता है। मुआवजे के रूप में जहां सैनिक के साथ लीपापोती की जाती है जबकि अधिकारी को लाखों रुपए प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अन्याय के कारण पूर्व सैनिकों का मनोबल तो टूटा ही है साथ ही साथ सेनाओं में भर्ती होने को लालायित युवा भी इस अन्याय को देखकर पैर पीछे खींचने में लगे हैं। कैप्टन शक्ति चंद ने ऐलान किया कि 3 अप्रैल को इस मामले को लेकर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होंगे और उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे जाएंगे। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि अब भी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 की विसंगतियों को दूर करने की दिशा में कदम नहीं बढ़ाया तो 6 अगस्त को देशभर के पूर्व सैनिक दिल्ली कूच करते हुए रामलीला मैदान में देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे।

यह भी पढ़े:केंद्र की योजनाओं का उठाया गया लाभ, फिर भी पीए का नहीं लिया नाम

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | ex-servicemen | One Rank One Pension Part-2 | Ex-servicemen made a strategy | Captain Shakti Chand
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है