-
Advertisement
Himachal: शीतकालीन स्कूलों में आज से आएंगे शिक्षक, कॉलेजों में शुरू होंगी परीक्षाएं और कक्षाएं
शिमला। हिमाचल के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों (Winter Vacation Schools) में आज यानी गुरुवार से शिक्षकों की हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षक (Teacher) स्कूल में आकर छात्रों को ऑनलाइन (Online) पढ़ाएंगे। हालांकि अभी तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूरी तरह से बंद हैं। 15 जुलाई के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाने की योजना है। इसके साथ ही से प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में तृतीय वर्ष की कक्षाएं भी शुरू होंगी। इसके अलावा फार्मेसी कॉलेजों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की भी नियमित कक्षाएं लगेंगी।
यह भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय 15 जुलाई से लेगा परीक्षाएं, संभावित शेड्यूल किया जारी
आईटीआई (ITI) में भी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी। यह परीक्षाएं (Examination) और कक्षाएं कोरोना (Corona) संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत लगाई जाएंगी। शिक्षण संस्थानों में बिना फेस मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दो गज की दूरी के नियम का पालन करना होगा। वहीं, हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में गुरुवार से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू होंगी। करीब 35 हजार विद्यार्थी 156 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षाएं देंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही
यह भी पढ़ें: भारत के 16 राज्यों के गांवों तक पहुंचेगा इंटरनेट, भारतनेट के लिए 19401 करोड़ मंजूर
आधार और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने पर भी दे सकेंगे परीक्षा
हिमाचल प्रदेश विवि की बीटेक (B.Tech) की होने वाली परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को तय किए गए केंद्रों में रोलनंबर साथ लाने होंगे। यदि किसी छात्र के पास रोलनंबर नहीं होगा, तो वह छात्र आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर भी परीक्षा दे सकेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से पांचों परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इन परीक्षा फार्मों को भरने की तिथि बढ़ाई
विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए, बीटीए रूसा सिस्टम में स्पेशल चांस के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब बिना लेट फीस के छात्र आठ जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म (Online Exam Form) भर सकेंगे। इसके बाद लेट फीस ली जाएगी। विवि ने 2013-14 से 2015-16 तक के सेशन के छात्र.छात्राओं को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group