- Advertisement -
शिमला। कोरोना संकट के बीच आज हिमाचल प्रदेश के 260 केंद्रों में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (HAS) की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई है। प्रदेश में 48375 अभ्यर्थी आज ये परीक्षा देंगे। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले के अलावा प्रदेश के दस जिलों के 40 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई है। पहले चरण में सुबह दस से परीक्षा शुरू हो गई है जो कि 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक होगी। वहीं मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की परीक्षा भी आज ही आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3862 की है। देशभर में होने वाली परीक्षा में 15,19,375 परीक्षार्थीयों ने फार्म भरा है, वहीं हिमाचल में दो केंद्र बनाए गए हमीरपुर 4500 और शिमला 6500 लोग परीक्षा देंगे। ये परीक्षा 11 बजे से शुरू हुई है।
परीक्षा हॉल में एंट्र से पहले सभी की थर्मल स्कैनिंग (Thermal scanning) की गई। अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय से एक घंटा पहले केंद्र में आने को कहा गया था ताकि उनकी पूरी जांच की जा सके। अभ्यर्थियों ने मास्क पहने हुए हैं बैठने के स्थानों पर भी उचित दूरी रखी गई है। बिलासपुर में एक कोरोना पॉजिटिव और शिमला में संक्रमित का संपर्क भी परीक्षा देगा। दोनों जगह विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। बुखार, जुकाम और सर्दी के लक्षण वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
- Advertisement -