-
Advertisement
हिमाचल में आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, एक हजार से ज्यादा शराब की बोतलें पकड़ीं
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अवैध शराब (Illegal liquor) के कारोबार पर आबकारी विभाग पैनी नजर रखे हुए है। आबकारी विभाग अब तक कई जगह पर छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध शराब बरामद कर चुका है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग (Excise Department) ने शराब की 1 हजार 454 बोतलें बरामद की हैं। विभाग ने चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिला शिमला, ऊना, सोलन के बद्दी में यह शराब की बोतलें पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं अवैध शराब के इस कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) के अंतर्गत टास्क फोर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 1.6 लाख लीटर अवैध शराब पकड़ी
टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा सभी व्यवसायिक परिसरों पर भी विभागीय अधिकारी नजर रख रहे हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आदर्श चुनाव संहिता (Model Code of Conduct) का पालन करते हुए प्रदेश में विभाग द्वारा विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत चेकिंग की जा रही है और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 पर संपर्क कर सकता है या ई.मेल vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर भी शिकायत कर सकता है।