-
Advertisement
शाहरुख खान को लेकर तिग्मांशु धूलिया ने किया बड़ा खुलासा , पढ़े क्या कहा
किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड (Bollywood) में आए 30 साल हो गए हैं और इन तीन दशकों में शाहरुख का जादू कभी कम नहीं हुआ। उनकी हालिया रिलीज पठान (Pathan) इस बात का माकूल सबूत है कि शाहरुख खान की उम्र का उनके फैंस पर कोई असर नहीं आया। शाहरुख खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनके फैंस पूरी दुनिया में है। इतने साल बाद भी उनके स्टारडम (Stardom) में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिली लेकिन बॉलीवुड में किंग खान के बारे में यह बात मशहूर है कि इतनी कामयाबी, शोहरत और ग्लैमर (Glamour) के बाद भी अपने को.स्टार्स और शूटिंग पर उनका बर्ताव हमेशा डाउन टू अर्थ (Down to Earth) ही रहा है। शाहरुख बहुत ही ज्यादा वेल मैनर्ड पर्सन माना जाता है।
शाहरुख बहुत ही ज्यादा वेल मैनर्ड पर्सन
1992 में आई फिल्म दीवाना से पठान तक कामयाबी का लंबा दौर शाहरुख ने देखा और हर मशहूर कलाकार और बैनर के साथ कम कर चुके हैं। इतने लंबे करियर में शाहरुख की 1998 रिलीज हुई फिल्म दिल से आई। शाह रुख के साथ फिल्म में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) थी और एआर रहमान (AR Rahman) के म्यूजिक से सजे गानों के लिए ये फिल्म याद की जाती है। इस फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों का समां बांध दिया था जिसे तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने लिखा था। फिल्म रिलीज के 25 साल बाद तिग्मांशु धूलिया ने शाह रुख से जुड़ी एक बात का खुलासा किया है। वो कहते हैं कि शाहरुख बहुत ही ज्यादा वेल मैनर्ड पर्सन हैं।
उस दौर को याद किया
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में तिग्मांशु धूलिया ने उस दौर को ताजा किया। उन्होंने बताया कि शाह रुख खान तब भी सुपरस्टार थे और आज भी सुपरस्टार हैं। दस फिल्म के लिए मणि रत्नम (Mani Ratnam) अलग.अलग लोकेशन पर शूटिंग करते थे। दूर.दराज की लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुआ करती थी। क्योंकि मणि रत्नम अपनी हर फिल्म के लिए ऐसी लोकेशन की तलाश करते थे जो सब्जेक्ट को पूरी तरह से सपोर्ट करे और दर्शकों को भी पहली बार देखने को मिले। तिग्मांशु धूलिया ने शाह रुख खान के साथ फिल्म जीरो में काम किया है। फिल्म में तिग्मांशु ने इस फिल्म में शाहरुख खान के पिता का रोल निभाया था।
कम खाना खाते और बस में नीचे ही सो जाते थे शाहरुख
तिग्मांशु धूलिया बताते हैं कि शाहरुख बहुत कम खाते है। दिल से की शूटिंग के समय भी वो अपना खाना जल्दी खत्म कर लेते थे। लंच टाइम एक घंटे का होता था तो वो कुछ वक्त नींद पूरी करने को देते थे तो उस उस दौर में आज की तरह स्टार्स के लिए वेनिटी वैन तो होती नहीं थी। बस शूटिंग की टीम के लिए बस होती थी तो शाहरुख उस बस के अंदर जाकर नीचे ही सो जाया करते थे।
यह भी पढ़े:आलिया भट्ट ने 37.80 करोड़ देकर मुंबई में खरीदा नया आलीशान घर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group