-
Advertisement
व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा फेक मैसेज, आप भी हो जाएं सावधान
यह भी पढ़ें:अब व्हाट्सएप पर मिलेगा इंस्टेंट लोन, बस करना होगा ये काम
सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे मैसेज (Message) में कई बातें लिखी हुई हैं। इसमें लिखा है कि व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे। सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी। व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया साइट्स पर नजर रखी जाएगी। आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे। सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश ना भेजें।
एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं।
▶️ ऐसी किसी भी फ़र्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें। pic.twitter.com/AgzWvDAqGa
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 29, 2022
मैसेज में लिखा है कि वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है। ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी…फिर साइबर क्राइम…फिर होगी कार्रवाई। ये बेहद गंभीर है। सावधान रहें कि गलत संदेश ना भेजें और सभी को बताएं और इस विषय पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें:फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट डालने की ना करें गलती, अकाउंट हो जाएगा बैन
वहीं, अब पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इस मैसेज को फर्जी करार दिया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं। ये दावा फर्जी है। ऐसी किसी भी फर्जी व अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें।