-
Advertisement
किसान ने ऐसे टूटने से बचाया अपना घर, लगाई गजब की टेक्नोलॉजी
हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में एक किसान ने अपने घर को टूटने से बचाने के लिए एक गजब का जुगाड़ लगाया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस किसान का घर दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे (Delhi-Jammu-Katra Expressway) के रास्ते में आ रहा था। किसान ने अपना घर बचाने के लिए शानदार जुगाड़ किया, जिससे उसके घर को कोई नुकसान नहीं हुआ और सरकारी योजना में भी कोई बाधा नहीं आई।
ये भी पढ़ें-मां ने बेटे को साइकिल पर बिठाने के लिए किया शानदार जुगाड़, देखें वीडियो
गौरतलब है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत किसानों की जमीन एक्वायर की गई है। इसी के चलते किसान सुखविंदर सिंह की जमीन भी इसी दायरे में है। उन्होंने खेत में ही घर बनाया हुआ है। किसान ने बताया कि उनके घर की लागत सवा करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि उनका घर 2019 में तैयार हुआ था। उन्होंने लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी (Lifting Technology) के इस्तेमाल से घर को 250 फीट से भी ज्यादा शिफ्ट कर लिया। ऐसा करने में कारीगरों को करीब दो महीने का समय लगा।
बताया जा रहा है कि अभी घर को 250 फीट और शिफ्ट होना है, जिसके बाद 60 फीट तक घर को दूसरी तरफ मोड़ा जाएगा। इसमें करीब 40 लाख रुपए का खर्च आएगा। अभी घर को हर रोज करीब दस फीट आगे बढ़ाया जाता है। ये प्रक्रिया गाड़ी उठाने वाले जैक की मदद से की जाती है।