-
Advertisement
फतेहपुर के सीआरपीएफ जवान का ड्यूटी के दौरान निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
फतेहपुर। सीआरपीएफ (CRPF) में हैड कांस्टेबल पद पर तैनात विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायत रियाली के बेला ठाकरा के प्रवीण कुमार पुत्र श्री धर्म सिंह का आज निधन हो गया। वह त्रिपुरा (Tripura) में अपनी सेवाएं दे रहे थे। रोजाना की तरह आज सुबह भी वह ट्रेनिंग (Training) कर रहे थे कि तभी अचानक वह गिर पड़े और वहीं पर उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर दो बजे बेलाठाकुरा में की जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags