-
Advertisement
फायदे का सौदा! i20 समेत कई अन्य कारों पर मिलेगा 50,000 रुपए डिस्काउंट
नई कार खरीदने वालों के लिए एक खुशखबरी है। इस महीने कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट (Discount) दे रही हैं। इन कंपनियों में दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्यून्दे (Hyundai) भी शामिल है। होली के त्योहार के चलते ह्यून्दे की कारों में कई शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं।
बता दें कि ह्यून्दे अपनी सेंट्रो, नियोस, एक्सेंट प्राइम, एक्सेंट प्राइम और i20 पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दे रही है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसके अलग-अलग वैरिएंट्स पर छूट भी दी जा रही है। अगर कोई व्यक्ति इरा (Era) लेने की सोच रहा है तो उसे 10,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा यानी ईरा खरीदने पर कुल 25,000 रुपए तक का फायदा होगा।
यह भी पढ़ें- स्विच ऑन करते ही हवा में उड़ने लगता है ये बल्ब, इतनी है कीमत
इसी तरह सीएनजी वैरिएंट (CNG Variant) पर 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है यानी कुल 15,000 रुपए का फायदा होगा। जबकि, दूसरे वेरिएंट पर कंपनी 25000 कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है यानी इस तरह आपको 40,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। बता दें कि ह्यून्दे ने एक्सेंट प्राइम पर भी ऑफर दिया है और कार पर सपाट 50,000 रुपए का
कैश डिस्काउंट दिया है।
ह्यून्दे नियोस के वेरिएंट टर्बो पर 35000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है यानी इस तरह आपको कुल 50,000 रुपए तक फायदा मिल सकता है। हालांकि, इसके सीएनजी मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन इसपर 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है यानी आपको कुल 15,000 रुपए का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा दूसरे वैरिएंट्स पर कंपनी
10,000 कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है यानी आपको कुल 25,000 रुपए तक का फायदा हो सकता है।
वहीं, ह्यून्दे ने i20 प्रीमियम हैचबैक के iएमटी टर्बो वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपए तक ऑफर्स दिए हैं, जिनमें 25,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा i20 डीजल वेरिएंट पर कंपनी ने 15,000 रुपए तक लाभ दिया है, जिसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके अलावा ह्यून्दे औरा के टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है यानी आपको कुल 50,000 रुपए तक फायदा हो सकता है। जबकि, सीएनजी वैरिएंट पर कंपनी 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है और कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 5000 रुपए का बोनस दे रही है यानी आपको कुल 15,000 रुपए का फायदा हो सकता है। जबकि, दूसरे वेरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा यानी आपको कुल 25,000 रुपए फायदा मिल सकता है।