- Advertisement -
ऊना। पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार को अंब कोर्ट परिसर के अंदर ही दो वकील (Advocate) आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में दो वकीलों सहित एक अन्य युवक घायल (Injured) हुआ है। घायलों को उपचार के लिए अंब अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की गंभीर हालत के चलते उसे अंब से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर क्रॉस केस (Cross Case) दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
एडवोकेट चंद्र मोहन ने पुलिस थाना अंब में शिकायत में आरोप लगाया कि वह मंगलवार दोपहर क्रिमिनल अहलमद के कमरे में कुछ काम करवाने गए थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष वकील नरेंद्र परमार, राजेंद्र परमार और सुधीर जसवाल ने उनके ऊपर डंडों से हमला कर दिया। कमरे में बैठे अंब थाना के एक एएसआई और अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और इनसे बचाया। इस दौरान मैंने अपने कार्यालय में काम करने वाले दो युवकों को मदद के लिए बुलाया। इन लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया। दोनों गुटों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में एडवोकेट राजेंद्र परमार के सिर में चोट लगी है।
वहीं, दूसरे पक्ष से सुधीर जसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार दोपहर कोर्ट से बाहर आ रहा था तो मैंने देखा की एडवोकेट चंद्रमोहन ने अपने दो अज्ञात युवकों, अपने मुंशी देवराज और सुमित को साथ लेकर एडवोकेट राजेंद्र परमार के ऊपर हमला (Attack) कर दिया। मुझे देखने के बाद चंद्रमोहन व उस के साथियों ने मेरे पर भी हमला कर दिया। दोनों गुटों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में एडवोकेट राजेंद्र परमार के सिर और सुधीर जसवाल की एक बाजू पर चोट लगी है। वहीं इसी मारपीट के एक आरोपित चंद्रमोहन के मुंशी देवराज ने दूसरे पक्ष के वकीलों पर जातिसूचक शब्द कहने पर मारपीट का लगाया गया है। पुलिस ने इस बात का भी संज्ञान लेते हुए एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी अलग से केस दर्ज किया है। डीएसपी अंब मनोज जम्बाल ने बताया कि कोर्ट में वकीलों के बीच हुए झगड़े को लेकर दोनों तरफ से शिकायतें मिली हैं, जिसके चलते पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -