- Advertisement -
ऊना। थाना ऊना (Una) के तहत गांव बनगढ़ में दो गुटों में लड़ाई हुई है। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो पार्टियों में लड़ाई-झगड़ा हुआ। बनगढ़ निवासी सतीश कुमार पुत्र कर्म चंद ने अपने ही गांव के मंजीत सिंह, रणवीर, सुनील कुमार, पंजाब सिंह, गौरव ठाकुर, सुनीता, चंचला, मोनिका और सरोज पर आरोप लगाया कि उन्होंने सतीश के घर के नजदीक एक मिक्सिंग प्लांट (Mixing Plant) लगाया है, जिससे जहरीला धुआं निकलने से दम घुटता है। यह इनके घर के अंदर आए और इनके हाथ में हॉकी, तलवारें और डंडे भी लिए थे, जिसके बाद उन्होंने सतीश व उसके परिवार के साथ मारपीट की, जबकि घर में तोड़-फोड़ भी कर डाली। जाते जाते आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दीं। जिस पर पुलिस (Police) ने आईपीसी की धारा 452, 323, 324, 147, 148, 149, 506(2) और 427 के तहत केस दर्ज किया।
उधर, दूसरे पक्ष से मंजीत सिंह पुत्र पंजाब सिंह निवासी बनगढ़ ने सतीश कुमार, कर्ण ठाकुर, सुरजीत सिंह, संदीप सिंह, अमित कुमार, सुमित ठाकुर और अनिल पर आरोप लगाया कि यह इनके घर के बाहर आए और इनके हाथों में डंडे, तलवार और रोड आदि थे। जिन्हें लेकर आरोपियों ने मंजीत और उसके परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें सभी लोगों को चाटें आई हैं। पुलिस ने मंजीत की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसपी विनोद कुमार धीमान (ASP Vinod Kumar Dhiman) ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -