- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत जोड़बड़ में चाचा की शादी में जा रहे युवक संग मारपीट हुई है। शराब के ठेके बाहर हुई मारपीट के दौरान युवक पर ईंट से हमला कर लहुलूहान कर दिया गया। घायल युवक का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में साहिल चौहान निवासी स्वाणा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि अपने चाचा बारात में जोड़बड़ गया हुआ था। जोड़बड़ में ठेका से बीयर लेने गया, तो मेरी गाड़ी पर कांगड़ा के युवकों ने शराब से भरे गिलास रखे हुए थे। जब युवकों को गिलास हटाने के लिए बोला, तो युवकों ने बहसबाजी शुरू कर दी। इनमें एक युवक ने नीचे पड़ी ईंट से मेरे सिर पर वार कर दिया। इसके बाद अन्य युवकों ने भी पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर युवकों के चुंगल से छुडाया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अक्षय सहोत्रा, रिशभ सिंह, सौरभ राणा निवासी देहरां, जिला कांगड़ा व अमित कुमार निवासी मरवाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -