-
Advertisement
हिमाचलः जमीनी विवाद को लेकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने दो को किया अरेस्ट
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के तहत घुमारवीं बाजार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। इस मामले में एक पक्ष की ओर से पुलिस थाना घुमारवीं में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है। वीडियो में दो पक्ष आपस में गाली गलौच करने के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: महिला को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, कार के खाई में गिरने से गई जान
जानकारी के अनुसार घुमारवीं में दो रिश्तेदारों के बीच खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद हुआ है। एक पक्ष ने खाली पड़ी जमीन पर काम शुरू कर दिया, जिसपर दूसरे पक्ष के रोकने पर उन्होंने हमला कर दिया।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत पत्र में बताया कि उसके पिता के नाम मेन बाजार में जमीन है । जिस पर उनकी एक दुकान व कुछ खाली पड़ी जमीन है । मंगलवार को उसके चाचा व उनके परिवार के सदस्यों ने हमारी खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया था। रोकने पर चाचा व उके साथ आए लोगों ने हमारे साथ धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया और हमारे ऊपर ईंटों से हमला कर दिया । जिससे मेरे ससुर व मजदूरों को चोटें आई है। अनिल का आरोप है कि बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी उन्होंने मारपीट की । स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया । डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने कहा कि दो पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इस मामले के लेकर दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page