-
Advertisement
सीएम जयराम को धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर, हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा
शिमला/ फतेहपुर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा (Tricolor) ना फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नु के खिलाफ आज एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि गुरपतवंत सिंह पन्नु (Gurpatwant Singh Pannu) खालिस्तान समर्थक संस्था सिक्ख फ़ॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ है। बीते कल प्रदेश के कई पत्रकारों व प्रबुद्धजनों के मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप अमेरिका और कनाडा के नंबरों से इसी संबंध में पहुंची थी। ऑडियो क्लिप (Audio Clip) में धमकी दी गई थी कि सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की और डीजीपी संजय कुंडू ने स्वयं केंद्रीय एजेंसियों व हिमाचल के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सीएम की सुरक्षा के दायरे को बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थकों की सीएम जयराम को धमकी, हिमाचल पुलिस हुई सतर्क
इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि हर हाल में निर्धारित जगह पर ही झंडा फहराया जाएगा। फतेहपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार खालिस्तानियों से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि फतेहपुर (Fatehpur) में भाजपाई ही अपनी पार्टी को काटने पर तुले हुए हैं पर उन्होंने कहा कि सभी भाजपाइयों को इकट्ठा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर को फतेह कर लिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार सभी साथ चलेंगे जो पार्टी से बाहर जाता है हमेशा के लिए बाहर जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group