-
Advertisement
हिमाचल: कुल्लू की खराहल घाटी में काष्ठकुणी शैली से बना लकड़ी का मकान जल कर राख
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu) के साथ लगती खराहल घाटी के तलोगी पंचायत के बारी तूनी गांव में देर शाम को अचानक आग (Fire) लगने से एक अढ़ाई मंजिला काष्ठकुणी शैली का मकान जल कर राख हो गया। यह मकान (House) 2 भाइयों का था और इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। अग्निशमन कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस आगजनी में दो परिवारों के 12 सदस्य बेघर हुए हैं। आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किये कई खुलासे
मिली जानकारी के अनुसार बबलू और आदिनाथ 2 भाइयों के मकान में शाम के करीब 6 बजे आग लग गई। आग के कारण घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को भी नुक्सान का आकलन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। उधरए कुल्लू पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel