-
Advertisement
हिमाचलः नगरोटा में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के तहत नगरोटा बगवां में एक दुकान में आग लग गई। नए बस अड्डे के समीप रात हुए इस अग्निकांड में हार्डवेयर की दुकान में आग लग जाने से अंदर रखा सारा सामाज जल कर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि सामने की दुकानों के ऊपर लगाए फ्लेक्स जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में हार्डवेयर मालिक दर्शन कुमार का करोड़ों का नुकसान हो गया।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: सवर्ण आयोग के गठन को 15 से शिमला से हरिद्वार के लिए निकलेगी पदयात्रा
जानकारी के अनुसार रात लगभग डेढ़ बजे अनुपम हार्डवेयर दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगती देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग इतनी भीषण थी कि कांगड़ा, धर्मशाला व पालमपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीएम शशि पाल नेगी विधायक अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे। आग में दुकान के अंदर रखा हार्डवेयर का सारा सामान जर कर राख हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची और लगभग तीन-चार घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group