-
Advertisement
हिमाचल में आग का तांडवः अर्की में कमरे का सामान जला और सरकाघाट में मकान
हिमाचल में एक के बाद एक करके आग लगने की घटनाएं हो रही है। सोलन के अर्की व मंडी के सरकाघाट में भी मकानों में आग लगी है। सोलन जिला की नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर- 5 में सोमवार सुबह एक मकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग उस कमरे में लगी, जहां कोई सो नहीं रहा था। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड अर्की के प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें सुबह शिव मंदिर के समीप महेश गुप्ता के मकान के एक कमरे में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 हजार का नुकसान आंका गया है, जबकि इससे कहीं ज्यादा संपत्ति को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- दादी को बीड़ी पीते और पिता को शराब पीते देखा, नशे की आदी हो गई 13 साल की बालिका
उधर जिला मंडी के उपमंडल मुख्यालय सरकाघाट से दो किलोमीटर की दूरी पर बरछवाड़ पंचायत में एक चार कमरों के दोमंजिला मकान में आग लग गई। अग्निकांड में मकान में जलकर राख हो गया। देर रात करीब साढ़े 11 बजे पेट्रोल पंप के ऊपर की ओर स्थित प्रीतो देवी पत्नी प्रेम सिंह के मकान की दूसरी मंजिल से आग की लपटें निकली और मकान जलने लगा। घर के लोग शोर सुनकर जब वे बाहर निकले तो उनके मकान की ऊपरी मंजिल में आ लगी थी। आसपास को लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयासकिया लेकिन देखते ही देखते घर की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।