-
Advertisement
हिमाचलः शिमला में माल रोड पर रेस्तरां में लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू
शिमला। राजधानी शिमला में माल रोड पर आग लगने की घटना सामने आई है। मालरोड पर खादी भवन के साथ लगते रेस्तरां हनी हट ( Honey Hut restaurant) में आज सुबह करीब 9:18 बजे आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद वर्करों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जैसे ही आग की सूचना दमकल विभाग को मिली तो दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच के आग पर काबू पा लिया। आग लगने से अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हादसाः सड़क ने नीचे लुढ़क गई निजी बस, 15-18 लोग घायल
जानकारी के अनुसार रेस्तरां हनी हट रेस्टोरेंट के किचन में सुबह के समय अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। जिस बिल्डिंग में यह आग लगी है वो पूरी तरह से लकड़ी की बनी है और यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्टेशन फायर ऑफिसर टेक चंद ने कहा कि आज सुबह उन्हें माल रोड़ पर आग लगने की सूचना मिली थी । दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि आग पर समय कहते काबू पा लिया गया है। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उनका कहना था कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।