-
Advertisement
हिमाचल: मोबाइल की दुकान में भड़की आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
आनी। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला के आनी में एक मोबाइल की दुकान (Mobile Shop) में आग भड़क गई। इस आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। यह आग आनी बस अड्डे (Anni Bus Stand) के पास ही शनिवार दोपहर बाद लगी। मिली जानकारी के अनुसार आनी के नए बस अड्डे के सामने पहली मंजिल पर बलदेव कम्युनिकेशन में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बर्फबारी में छिन गई घर की छत, तीन मंजिला मकान में लगी आग
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था और जो बचा था वह पूरी तरह से खराब हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आग (Fire) लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसडीएम आनी कुलदीप पटियाल ने कहा कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार आनी को मौके का जायजा लेने और नुकसान का आकलन करने को भेजा गया है। जल्द ही पीड़ित को राहत राशि दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…