-
Advertisement
Himachal : दुकान के शटर से निकल रहा था धुआं, खोल कर देखा तो जल चुका था सामान
अंब। हिमाचल के ऊना जिला में एक दुकान (Shop) में अचानक से आग (Fire) लग गई। आग लगने से दुकान का काफी सामान जल गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिसके चलते काफी सामान आग की चपेट में आने से बच गया। आग बुधवार सुबह अंब (Amb) बाजार के मुबारिकपुर रोड पर पेंट और सेनेटरी की दुकान में लगी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारिकपुर रोड पर पीड़ित तिजेंद्र गुलेरिया की दुकान के अंदर रखे पेंट के डिब्बे, इंवर्टर, एसी, एलइडी टीवी, तीन गीजर, सैनेटरी आइटम्स सहित करीब पांच लाख रुपये का सामान जल गया।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल में भीषण अग्निकांड,6 मकान जलकर राख-बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
दुकानदार तिजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार रात को दुकान को बंद करके पीछे अपने घर चला गया, लेकिन सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आया तो शटर से धुआं बाहर निकल रहा था। उसने तत्काल दुकान का शटर उठाकर देखा तो अंदर पेंट के डिब्बों सहित इंवर्टर, एसी, एलइडी टीवी, तीन गीजर, सेनेटरी आइटम्स सहित काफी सामान चल चुका था। माना जा रहा है कि अगर दुकानदार (Shopkeeper) समय पर दुकान नहीं खोलता तो दुकान के अंदर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ जाता। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंब रमन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरिक्षण किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group