-
Advertisement
पधर के मिनी सचिवालय में लगी आग, रिकॉर्ड, कंप्यूटर -प्रिंटर जलकर राख
मंडी। जिला के पधर स्थित मिनी सचिवालय(Mini Secretariat) में शनिवार सुबह आग भड़क गई। आग लगने की यह घटना बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर (first floor of the building) में हुई और लाइसेंस ब्रांच का रिकॉर्ड , कंप्यूटर प्रिंटर आदि जलकर राख हो गए।आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। आग लगने का पता चलते ही मेले में आए व्यापारी भी आग बुझाने में डट गए।
एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रधान का फोन आया कि मिनी सचिवालय( Mini Secretariat)में आग लगी है, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। एसडीएम ने बताया कि सुगम सेंटर को खोलकर देखा तो धुंआ ही धुंआ था जब, अंदर गए तो लाइंसेंस ब्रांच के एक कोने में आग लगी थी। अंदर लाइसेंस ब्रांच की कुर्सी जल रही थी। व्यापारियों और चौकीदार के साथ अग्निशमन यंत्र से आग को काबू करने का प्रयास किया। लाइसेंस ब्रांच में रखा रिकॉर्ड कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान जल गया है । माना जा रहा है कि आग ब्रांच में रखे कम्प्यूटर की एक्सटेंशन वायर में शार्ट सर्किट से लगी है। आग से करीब पांच से छह लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है ।
यह भी पढ़े:जिंदा जल गया सरकारी स्कूल का टीचर, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का था समधी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group