-
Advertisement
मंडी कॉलेज के प्रोफेसर कॉलोनी में आग, पांच कमरों का सेट राख
मंडी के वल्लभ कॉलेज के निकट प्रोफेसर कालोनी में पांच कमरों एक सेट में आग लग गई। आग लगने से खासा नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही कि यहां रह रहे प्रोफेसर और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। आग लगने की यह घटना सुबह तीन बजे हुई है। माना जा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण रही है। राजस्व विभाग आगजनी से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आग लगने से ड्यूटी पर तैनात चौकीदार जिंदा जला, बिस्तर में लगी थी आग
कॉलेज के निकट प्रोफेसर कालोनी में रह रहे प्रोफेसर ओम प्रकाश ने बताया कि अल सुबह जलने की दुर्गंध पर वह उठे। उन्होंने देखा कि कमरे में आग लगी है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने परिवार को आवास से बाहर निकाला। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और चार घटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पांच कमरों का सेट पूरी तरह से जलकर राख हो गया और करीब पांच से दस लाख का नुकसान हुआ है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉट शर्किट माना जा रहा है। राजस्व विभाग आगजनी से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है।