-
Advertisement
पहले दिया 12वीं कक्षा का पेपर, फिर किया पिता का अंतिम संस्कार
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां पर हरिपुर 12 कक्षा के छात्र अनिकेत ने आज सुबह पहले अपनी परीक्षा ( Exam)दी और फिर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। हरिपुर – बनखंडी सड़क पर पुलिस थाना हरिपुर (Police Station Haripur)के अंतर्गत गुगा मंदिर के पास ट्रैक्टर पलटने से शेर लोहरा निवासी राम कुमार मौत( Death) हो गई थी और आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। रात भर 17 वर्षीय अनिकेत पिता के शव के पास रातभर रोता-बिखलता रहा और सुबह बनखंडी स्कूल में अपना पेपर( Paper) देने पहुंचा। 12 बजे परीक्षा देने के बाद उसने पिता का अंतिम संस्कार (Funeral) किया । राम कुमार के परिवार में बुजुर्ग माता-पिता अपनी पत्नी और दो बच्चे हैं। अनिकेत की बहन भी 10वीं कक्षा की छात्रा है, उसका कल यानी शनिवार को पेपर है। अनिकेत के जज्बे को देखकर हर कोई हैरान है। सब उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे है। इतनी कम उम्र में उतना बड़ा दु:ख लेकर परीक्षा देना बहुत जिगर वाला ही कर सकता है। हर कोई अनिकेत के जज्बे को सलाम कर रहा है।