-
Advertisement
पहले किया दुष्कर्म, फिर घरवालों ने करवा दी शादी, कुल्लू का है मामला
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के महिला थाना से एक नाबालिगा (Minor) के साथ दुष्कर्म और फिर शादी का मामला पेश आया है। नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता पुत्री तीर्थ राम निवासी कशेहड़ डाकघर बबेली तहसील व जिला कुल्लू आयु 17 वर्ष ने पुलिस में दुष्कर्म (Rape) होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
नशे की हालत में की बदतमीजी
नाबालिग लड़की का कहना है कि तीन-चार महीने पहले वह कुल्लू (Kullu) आई थी। कुल्लू में राहुल पुत्र भाग चंद निवासी नेरी डाकघर फोजल तहसील व जिला कुल्लू उसे मिला। वह उसे घूमाने के लिए मलाणा गांव ले गया और वह दोनों एक गेस्ट हाउस में रुके। रात के समय राहुल ने शराब (Liquor) पी ली और नशे में मेरे साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद उसने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़े:साधारण फोटो को एडिट कर बना दिया आपत्तिजनक, सायबर सेल में शिकायत
मामला दर्ज
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद लड़का उसे उसके घर नेरी ले गया जहां लड़के के माता पिता ने उन दोनों की शादी करवा दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता का पुलिस द्वारा मेडिकल (Medical) करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।