-
Advertisement
हिमाचल: छुट्टी पर घर आया था फौजी, पांच लोगों ने तेजधार हथियारों से कर दिया हमला
नालागढ़। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में छुट्टी पर घर आए एक फौजी (Soldier) पर पांच लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला (Attack With Sharp Weapons) कर दिया। मामला नालागढ़ के रामशहर से सामने आया है। हमले में पीड़ित फौजी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित फौजी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित फौजी ने बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कहा कि उसका दोस्त बोल रहा हूं। कोई जरूरी बात करनी है। फोन पर बताए पते के अनुसार जब फौजी जयपाल चढ़क्की मोड़ पर पहुंचा तो वहां 5 लोग पहले से ही मौजूद थे।
बेहोश होने के बाद जमीन पर गिरा, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
फौजी के पहुंचते ही आरोपियों ने तेजधार हथियार से जयपाल पर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी (Injured) हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए नालागढ़ (Nalagarh) पहुंचाया। जयपाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों के पास पिस्तौल और अन्य हथियार भी थे। डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर का कहना है कि थाना रामशहर के तहत शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।