-
Advertisement
उड़ती आई कार सीधे रिटायर डीएसपी के घर की छत्त पर गिरी-फिर जो हुआ देखें Video
Flying Car Fall On Roof of House In Mandi : मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) शहर से पांच किमी दूर एक (Flying Car) कार हाईवे से उड़ती हुई एक घर की (Fall Directly on The Roof) छत्त पर जा गिरी। हादसे में चार युवक घायल हुए हैं। मंडी शहर से पांच किमी दूर विंद्राबणी के पास यह घटना पेश आई है। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे एक कार मलोरी टनल के चंडीगढ़-मनाली फोरलेन (Chandigarh-Manali Fourlane) से उछलकर रिटायर डीएसपी ब्रह्म दास (Retired DSP Brahma Das) के घर की छत पर जा गिरी। छत पर गिरने के बाद यह कार आंगन में आ गिरी।
युवकों की पहचान नहीं हो पाई
आधी रात को धमाके की आवाज सुनते ही रिटायर डीएसपी बाहर निकले व शोर मचाकर लोगों को बुलाया। इस बीच फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के घायलों को मंडी जोनल (Zonal Hospital Mandi) अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
-राहुल कुमार