-
Advertisement
हिल स्टेशन पर जाने का है प्लान, अपनाएं ये टिप्स, यादगार रहेगी यात्रा
अक्सर गर्मी के मौसम में घूमने के लिए लोगों की पहली पसंद पहाड़ी इलाके होते हैं। गर्मियों में लोग अक्सर किसी हिल स्टेशन (Hill Station) पर जाना पसंद करते हैं। हिल स्टेशन पर सफर के दौरान आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे, जो कि आपकी यात्रा में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें:ये हैं दुनिया की सबसे गर्म जगह, यहां जीव-जंतुओं का रहना है असंभव
ध्यान रहे कि कहीं भी हिल स्टेशन पर जाने से पहले वहां की खाने-पीने की जगहों के साथ स्थानीय अस्पतालों और पुलिस थाने के बारे में अच्छे से सर्च कर लें। गौरतलब है कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें पहाड़ों के घुमावदार रास्तों में उल्टी की परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि पहाड़ी रास्तों में गाड़ी शहरों की तरह नहीं चल सकती है। अगर आप हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहे हैं तो घर से उसी हिसाब से तैयारी करके निकलें कि आपको कठिन रास्तों में भी चलना पड़ सकता है।
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पहाड़ों पर चढ़ते समय पैरों में दर्द की परेशानी होती है। ऐसे में ऐसे लोग हिल स्टेशन पर जाने से पहले कुछ दिन पैदल चलने की आदत डाल लें। ऐसा करने से उनको हिल स्टेशन पर चलने में परेशानी नहीं होगी। कभी भी फ्लैट चप्पल या हील्स ना पहने, इससे आपके पैरों में मोच आने का खतरा हो सकता है। हिल स्टेशन पर जाने के लिए स्पोर्ट्स शूज ही पहनें।
बता दें कि पहाड़ों में घूमने जाने के लिए हमेशा कुछ एक एक्स्ट्रा चीजें जरूर रखें। साथ ही एक हैंडबैग भी जरूर रखें ताकि कहीं अगर जाना पड़े तो आप बाकी सामान होटल में रख कर हैंडबैग में जरूरी सामान कैरी कर सको। ध्यान रहे कि हिल स्टेशन पर जाते समय खाने का सामान और कैश जरूर रखें। पहाड़ों में मौसम कभी भी खराब हो सकता है, ऐसे में वहां नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है, जिससे आप पैसों का लेन-देन डिजिटली नहीं कर सकते हैं।