-
Advertisement
राकेश पठानिया का तंज : दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का ना कोई बाप है ना मौसी
ऊना। प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया रविवार को जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में प्रदेश की सीमांत नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में करीब 1.77 करोड़ रुपए की लागत से हाल ही में बनकर तैयार हुए खेल स्टेडियम का लोकार्पण (Sports Stadium Inauguration) किया। साथ ही उन्होंने स्टेडियम निर्माण के लिए ही करीब एक करोड़ रुपए की राशि भी जारी की जबकि निर्माणाधीन 3 खेल स्टेडियमों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि न ही दिल्ली में कांग्रेस का कोई बाप है और न ही कोई मौसी है। राकेश पठानिया ने कहा कि एक समय था, जब देशभर में कांग्रेस के 22 सीएम हुआ करते थे लेकिन आज की तारीख में देशभर में कांग्रेस के पास जो दो सीएम बचे हैं वो भी आने वाले एक वर्ष के भीतर से जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:खैर कटान पर लगा 10 साल का प्रतिबंध हटाएगी सरकार , एनजीटी को भेजा मामला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा बीजेपी (BJP) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप जड़े जाने पर पलटवार करते हुए वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया (Forest and Sports Minister Rakesh Pathania) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आरोप उनकी हताशा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एक विधायक जनता द्वारा चुना गया नुमाइंदा होता है और वह अच्छे और बुरे की पहचान भले तरीके से कर लेता है।
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 50 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी की निष्काम सेवा करने वाले गुलाम नबी आजाद भी कांग्रेस के वर्तमान माहौल में घुटन महसूस कर रहे थे। इसके चलते उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया है। यहां तक कि गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी को भी कभी बड़ा नहीं होने वाला बच्चा करार दिया है। कांग्रेस पार्टी के सभी फैसले राहुल गांधी के पीए या उनके सिक्योरिटी गार्ड्स (security guards) लेते हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक ऐसी डूबती हुई नैया बन चुकी है, जिसमें अनेकों छेद हो चुके हैं। इन परिस्थितियों के बीच किसी भी नेता का कांग्रेस पार्टी में दम घुट सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group