-
Advertisement
नाहन नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष की कोरोना संक्रमण से मौत, निजी अस्पताल में थी दाखिल
नाहन। रविवार को जिला मुख्यालय नाहन के एक निजी अस्पताल में नगर परिषद नाहन की पूर्व अध्यक्ष (Former chairperson of Nager parishad)एवं बीजेपी नेता रेखा तोमर का भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के चलते निधन (Death)हो गया। कुछ दिनों से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर (Rekha Tomar) निजी अस्पताल में दाखिल थी।
ये भी पढ़ेः Corona in India: तबाही का मंजर-2761 मौतें-3.50 लाख नए केस
सामान्य ट्रीटमेंट के लिए उनका कोरोना टेस्ट ( Corona Test) किया गया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कर लिया गया। हालांकि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा था। मगर रविवार सुबह ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उनका देहांत हो गया। बता दें कि राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले रेखा तोमर एक शिक्षिका रही। पिछले कार्यकाल में रेखा तोमर अढ़ाई साल तक नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष रही और शहर के विकास में कई अहम कार्यों में अपना योगदान दिया। 80 की उम्र हो जाने के बावजूद भी रेखा तोमर नाहन में सक्रिय रहा करती थी। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol)के अनुसार ही अंतिम संस्कार होगा।