- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक पूर्व कांग्रेस विधायक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। पद्धर पुलिस ने बिलासपुर के युवक की मौत मामले में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur) के अलावा चार अन्य लोगों को इस मामले में नामजद किया है। संबंधित युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर इन सभी पर आरोप लगाए थे। वायरल वीडियो में वह कह रहा था कि करीब छह माह से आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। सभी मुझे जहर देकर मारना चाहते हैं। उसने ये भी कहा था कि अभिनेता सुशांत राजपूत की तरह उसे भी मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा (SP Mandi Gurdev Sharma) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि युवक ने वीडियो में अपनी जान को कुछ लोगों से खतरा बताया था। आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर लाइव कर उनके नाम भी बताए थेए जिनसे उसकी जान को खतरा था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, गौरव, अंशुल पवार, तोता व दीपक शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। भादंसं की धारा 306 और 120-बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। याद रहे युवक बीते बुधवार रात बिलासपुर से पद्धर पहुंच गया थाए वहां एक गांव में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। इससे पहले अंशुल की मौत की उच्चस्तरीय जांच और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बिलासपुर में भी धरना-प्रदर्शन हुए थे।
- Advertisement -