-
Advertisement
पुलिस भर्ती मामला: सिरमौर पहुंची जांच की आंच, पूर्व SP और हेड कांस्टेबल के नामों का हुआ खुलासा
नाहन। हिमाचल पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) में अब बड़ी हस्तियों के नाम सामने आने लगे हैं। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले के तार अब सिरमौर जिला से भी जुड़ गए हैं। सिरमौर (Sirmaur) जिला के एक पूर्व एसपी और नाहन में तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल (Head Constable) का नाम भी इस मामले में सामने आया है। बताया जा रहा है कि पूर्व एसपी के नजदीकी हेड कांस्टेबल ने चार चार लाख रुपए में अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध करवाए थे। मामले में अब जांच कर रही एसआईटी (SIT) इन दोनों से पूछताछ करेगी। बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। इस मामले में गिरफ्तारियां भी बढ़ रही हैं। जांच टीम ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस पेपर लीक मामले के तार अन्य राज्यों से भी जुड़ने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का दलाल दिल्ली से गिरफ्तार, अब होंगे बड़े खुलासे
बता दें कि चार-चार लाख में पुलिस भर्ती का पेपर बेचने वाला नहान में तैनात हेड कांस्टेबल का नाता पहले भी विवादों में रहा है। इस हेड कांस्टेबल पर कैंटीन का सामान चोरी करने का भी आरोप है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस हेड कांस्टेबल पर कैंटीन के सामान में साबुन से लेकर राशन तक चोरी करने का आरोप है। इस हेड कांस्टेबल पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है जिस कारण अभी तक कोई भी एक्शन इसके खिलाफ नहीं लिया गया है। इसके अलावा जिला सिरमौर में एसपी रह चुके अधिकारी को भी बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण अभी तक पुलिस इस बड़े अधिकारी और हेड कांस्टेबल पर हाथ नहीं डाल पा रही है।