- Advertisement -
धर्मशाला/ऊना। हिमाचल में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा लीक मामले (Himachal Police Recruitment written exam leak case) में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा (Written Exam) से पहले एक हजार से भी ज्यादा युवाओं ने यह पेपर खरीदा था। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इस मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज गिरफ्तार लोग कहां से हैं इसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि पुलिस ने शनिवार को इस मामले में ऊना जिला में भी लिखित परीक्षा में टॉप करने वाले एक दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थियों से पूछताछ की है। जिसके बाद से जिला ऊना में भी हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि 5 मई को देर रात पेपर लीक मामले के बाद पुलिस ने गगल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इन चारों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा है।
- Advertisement -