-
Advertisement
राजस्थान के पुष्कर से चार विदेशी पर्यटक टैक्सी लेकर पहुंचे Kullu
कुल्लू। लॉकडाउन और कर्फ्यू (Curfew) के बीच राजस्थान के पुष्कर से 4 विदेशी पर्यटक टैक्सी लेकर कुल्लू (Kullu) के बजौरा पहुंच गए। यहां पुलिस ने इन्हें रोक लिया और पूछताछ की। पूछताछ में इनके पास यहां आने का कोई उद्देश्य ना होने के चलते इन्हें वापस भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान विदेशी पर्यटकों (foreign tourist) ने पुलिस और प्रशासन के साथ बहस भी की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इन्हें वापस भेज दिया है। इन चार पर्यटकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थे, जोकि इजरायल और स्पेन के बताए जा रहे हैं। यह लोग बीती रात करीब डेढ़ बजे बजौरा चेक पोस्ट पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ से सरकाघाट जाते व्यक्ति ने रास्ते में तोड़ा दम, कोरोना जांच के लिए Sample
बताया जा रहा है कि यह पर्यटक राजस्थान के पुष्कर से तहसीलदार से परमिशन लेकर कुल्लू के लिए रवाना हुए थे और मणिकर्ण घाटी के कसोल क्षेत्र में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें बजौरा चेक पोस्ट पर ही रोक दिया। इस बीच पुलिस ने इजरायल एंबेंसी (Israeli Ambancy) से बात की तो उन्होंने इन लोगों को दिल्ली (Delhi) भेजन की बात कही। डीएसपी कुल्लू हेड क्वार्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के पुष्कर से पास लेकर 4 विदेशी नागरिक कुल्लू पहुंचे थे। इन लोगों के पास यहां आने का कोई उपयुक्त उद्देश्य नहीं था। पुलिस ने इनसे पुछताछ करने के बाद इन्हें पुष्कर वापस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के आने पर पुर्णातय रोक लगा दी है। ऐसे में कुल्लू जिला इजराइल एबैंसी से बात करने के बात चारों विदेशी पर्यटकों को पुष्कर वापस भेज दिया है।