- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों को इधर उधर (HAS Transfer) किया है। इस बाबत आज अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार मेडिकल लीव से लौटी चेतना कंडवाल को संयुक्त निदेशक डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन सिरमौर लगाया गया है। वर्तमान में एसडीएम संगड़ाह सिरमौर के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे रजनेश कुमार को अब एसडीएम नाहन (SDM Nahan) सिरमौर होंगे। संयुक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हिमाचल गिरीश सकलानी को एसडीएम पच्छाद सिरमौर का जिम्मा सौंपा है। एसडीएम नाहन विवेक शर्मा को एसडीएम संगड़ाह सिरमौर लगाया गया है। वहीं, संयुक्त निदेशक लैंड रिकाॅर्ड चंदन कपूर अब संयुक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
- Advertisement -