-
Advertisement

नालागढ़ में ढोंगी बाबा की करतूत, इलाज के नाम पर दो सगी बहनों के साथ किया दुराचार
जगत बैंस/ नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक ढोंगी बाबा की घिनौनी करतूत सामने आई है। ढोंगी ने तांत्रिक विद्या से इलाज करने के नाम पर दो सगी बहनों को अपनी हवस का शिकार बनाया है । इस बाबा पर पहले भी बच्चियों से दुराचार के आरोप लग चुके हैं। युवतियों के परिजनों द्वारा महिला पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़ित युवतियों का मेडिकल करवाया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Breaking: हिमाचल के मंडी जिला में गोलीकांड, दो लोगों की मौत; पुलिस जांच में जुटी
यह ढोंगी बाबा नालागढ़ के तहत पहाड़ी हल्के ढाबा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पहले यह अपने घर पर ही तंत्र विद्या करता था और इस तरह की घिनौनी करतूतों को अंजाम देता था। 3 वर्ष पहले भी इस बाबा पर बच्चियों से दुराचार के आरोप लगे थे लेकिन लोकलाज के चलते बच्चियों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिसके चलते यह बच गया था लेकिन अब इसने अपना डेरा बागबानिया के पास बनाया है। वहां पर यह अपने आप को तांत्रिक बताकर लोगों को इलाज के नाम पर इसी तरह युवतियों को हवस का शिकार बना रहा था।
एसपी बद्दी मोहित चावला का कहना है कि दो युवतियों के साथ दुराचार की महिला पुलिस थाना बद्दी में शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। मोहित चावला का कहना है कि पुलिस पीड़ित युवतियों का मेडिकल करवा रही है और उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह ढोंगी बाबा तांत्रिक बता कर लोगों को इलाज के नाम पर गुमराह करता है और उनकी बच्चियों के साथ गलत काम करता है। 3 साल पहले भी एक युवती को इलाज के नाम पर यह आरोपी श्मशान घाट में ले गया था और वहां पर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दे रहा था तो गांव के ही एक व्यक्ति ने इसे पकड़ लिया और इसकी पिटाई भी गई थी लेकिन पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई ,जिसके कारण यह आरोपी बच गया था। अब इसने बागबानिया के पास अपना डेरा बना रखा है। लोगों को इलाज करने के नाम पर अपने जाल में फंसा रहा है।